Skip to main content

Posts

Showing posts from 2017

"वैधव्य "

वो अपनी बेटी का कन्यादान नही कर सकती क्योंकि वो विधवा है। विधवाएं, कुछ को घर वालों ने घर से निकाल कर वृद्धाश्रम पहुंचा दिया, कुछ स्वाभिमान की मारी स्वयं पहुंच गईं तो कुछ को काशी यानी बनारस, वृंदावन में छोड़ दिया गया. वहीं, कुछ सुहृदय बच्चों ने उन्हें यह महसूस ही नहीं होने दिया कि वे त्याज्य हैं. उन्हें पहले की तरह ही गले लगाए रखा. उन के सम्मान में कोई कमी नहीं आई. उन का जीवन धन्य हो गया. और जो निराश्रित हो गईं वे नारकीय जीवन जीने को विवश हो गईं. भारतीय समाज में "वैधव्य " की पीड़ा झेलती महिलाओं को जीवन के सभी उत्सवधर्मी रंगों से दूर कर दिया जाता है । जीवनसाथी की मृत्यु की पीड़ा और मानसिक अवसाद से गुजरती इन एकाकी महिलाओं पर सामाजिक कुरीतियां की मार जले पे नमक छिड़कने का काम करती है । वृंदावन छोटी-सी तीर्थनगरी में हज़ारों की तादाद में विधवाओं का बसेरा है. यहां रहने वाली विधवाओं की संख्या कितनी है, इसका ठीक से पता लगाने की ज़रूरत शायद किसी ने नहीं समझी.हर किसी की अपनी अलग कहानी है, अपनी अलग व्यथा है, लेकिन हश्र एक जैसा यानी अपने परिवार से दूर अलग वीरान ज़िंदगी. समंदर जै...

कुछ बहुए माँ भी होती है।

शाम को  मै पड़ोस में जाकर गीता के पास बैठ गई। उसकी सासू माँ भी तो कई दिनों से बीमार है,बिस्तर पर ही रहती है पति बहुत पहले ही गुजर गये थे,सभी बच्चों को बडा संघर्ष करके उन्होंने पाला था।….. सोचा ख़बर भी ले आऊँ और गीता  के पास  थोड़ी देर बैठ लूंगी। मेरे बैठे-बैठे पड़ोस में रहने वाली उसकी तीनों देवरानियाँ भी आ गईं। गीता से पूछा ‘अम्मा जी, कैसी हैं?’और चाय-पानी पीने लगी। फिर एक-एक करके बहुओ का शिकायत पुराण शुरू हुआ। एक देवरानी कहती है जब मै शादी होकर आई तो सब लोग काम की वजह से यहाँ वहाँ थे, सासु माँ मेरे साथ ही थी सुबह 6 बजे से उठ कर चाय बनाने के चक्कर में आवाज चालू हो जाती थी। अरे नयी बहु आई है तो थोडा उसको सोने दे, नही सबेरे से हल्ला करने लगती थी। तो दूसरी ने अपनी समस्या बताई अरे 5 -6 साल पहले तो मेरे पास थी न तब कह रही थी कि अपने पोतो पोतियों के नाम से एफडी करनी है मैने सोचा कुछ तो कर देगी माताराम, पर अब तक तो कुछ भी नही हुआ। तीसरी भी पीछे क्यों रहती 'अरे माता जी के बहुत नखरे है सब्जी  से आलू अलग कर के खाती है,पूरी रोटी खाने मे तो न जाने क्यों जान जलती ह...

मायके की थाली

सहमी सी ,सकुचाई सी ,लाल जोड़े में लिपटी मैं माथे पर बिन्दी ,मांग में भरे सिन्दूर ,अपने नए रूप को निहारती मैं.. नयी उमीदों और आशाओं के लिए बाहें खोलती मैं बचपन की यादों को डिब्बे में बंद कर पीछे छोडती मैं माँ का आंगन छोड़ , नए सफ़र के लिए तैयार खड़ी मैं बस विदा होने ही वाली थी …………….. तभी आँखों में आंसू ,मन मेंआशीर्वाद लिए माँ ने मेरे हाथ में कुछ थमाया .....कहा … इसमें मेरा सारा प्यार है समाया है .... मेरे पास जो कुछ था मैंने इस थाल में है सजाया सादी सी दिखती थाली में माँ ने करीने से था बहुत कुछ था लगाया.. .........थाली में लिखा था मेरा नाम ........ 😢 नाम ही नहीं ,रिश्ता भी देख रही थी जुड़ता थाली में रखा था प्यार, ऐसा हो इसका भण्डार , ,कभी कम न हो, सदा रहे बढ़ता थाली में रखा था आदर , रिश्ते के लिए नहीं, अनुभवों के लिए रहे सर झुकता थाली में रखी थी सुन्दरता , तन का नहीं,मन का रूप रहना चाहिए निखरता थाली में रखी थी पूजा , ईश्वर और कर्म दोनों की ,इसके बिना इंसान कुछ नहीं है बनता थाली में रखी थी स्वछता , साफ़ घर में ही नहीं ,साफ़ मन में भी भगवान् है बसता थाली में रखा था स्वाद , अन्नपूर्णा ब...

मातृत्व: मैटरनिटी फोटोशूट

आज सशक्त महिलाओं का अपनी गर्भावस्था पर गर्व करने का अपना अलग तरीका है. वो खुश हैं, वो प्रेगनेंसी इन्जॉय कर रही हैं, और फोटोशूट के माध्यम से अपनी खुशी का इजहार भी दुनिया के सामने कर रही हैं. अभी तस्वीर आई है अमेरिका से टेनिस सुपर स्टार सेरेना विलियम्स की. इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतकर रिकॉर्ड 23वें ग्रैंड स्लैम पर कब्जा करने वाली सेरेना दो महीने से गर्भवती थीं। जब उन्होनें यह टाइटल जीता तब ये बात पता चली की वो प्रेग्नेंट थीं। जो अब 8 महीने की गर्भवती हैं और उन्होंने भी अपनी खुशी वैनिटी फेयर मैगज़ीन के लिए मैटरनिटी फोटोशूट करके जाहिर की है| कोई ऐसा वैसा फोटोशूट नहीं 'न्यूड फोटोशूट'. शायद सशक्त होने का ये एक और मापदंड होता जा रहा है. ठीक वैसे ही जैसे कुछ महिलाओं का मानना है कि वो जितने कम कपड़े पहनेंगी उतने ही ज्यादा इंडिपेंडेंट या सशक्त नजर आएंगी. हो सकता है मेरी इस बात से बहुत सी महिलाएं सहमत न हों, लेकिन वास्तव में कपड़े आजकल सशक्त होने का बेहद आसान और सिंपल सा जरिया बन गए हैं.   माँ देशी हो या विदेशी सभी को गर्भावस्था में एक जैसे ही अनुभव होते हैं. बच्चे को ले...

पढेगा इंडिया बढेगा इंडिया.... पर इतनी बढती फीस में कैसे पढेगा इंडिया?

जून जुलाई का महीना अपने आप में अलग ही होता है। मुझे बेसब्री से इंतजार होता है क्यो कि दो बच्चों की छुट्टियां माँ के लिए सजा से कम नही होती।  खुल जाते हैं स्कूल और हम माओ का fix routine शुरु हो जाता है छोटे छोटे बच्चे सुबह से जागाकर , junior Horlicks  पिलाकर school की   तरफ भेज दिए जाते हैं। मासूम से बच्चे कातर(व्याकुलता) सी निगाहों से माँ को घूरते हुए किसी तरह बस में चढ़ा दिए जाते हैं ऐसा लगता है कि माँ को कह रहे हो "जा माँ जा कुछ घंटे जी ले अपनी जिंदगी"   और कभी कभी पापा के साथ स्कूल बैग मेें dettol sanitizer लिए जो बच्चे के वजन के लगभग ही होता है स्कूल पहुँचा दिया जाते है।बच्चा पापा से आँखों में आंसू ले कर कहता है यहीं खड़े रहिएगा और पापा भी यकीं दिलाते हैं की हाँ यहाँ ही रहेंगे पढ़ के आओ तब मिलेंगे। शिक्षा में नये प्रतिमान स्थापित हो रहे हैं। कहीं "Dy Patil" के स्कूल की एसी बस चली जा रही है तो कहीं "Vk patil "की पुरानी वाली 1 नंबर कि बस जो कभी भी खराब हो जाती है।   तेरी कमीज मेरी कमीज से सफ़ेद क्यों के आधार पर बच्चे पड़ोसियों के बच्चे से...

माँ रुपी पिता

वो, एक शहर के अन्तरराष्ट्रीय प्रसिद्धि के विद्यालय के बगीचे में बिना तेज धूप और गर्मी की परवाह किये, बड़ी लगन से पेड़ पौधों की काट छाट में लगा था की तभी विद्यालय के चपरासी की आवाज सुनाई दी, "गंगादास तुझे प्रधानाचार्या जी अभी तुरंत बुला रही है"। गंगादास को आखिरी पांच शब्दो में काफी तेजी महसूस हुई और उसे लगा कि कोई महत्वपूर्ण बात हुई है जिसकी वजह से प्रधानाचार्या ने उसे तुरंत ही बुलाया है। वो बहुत ही शीघ्रता से उठा, अपने हाथों को धोकर साफ किया और फिर द्रुत गति से चल पडा। उसे प्रधानाचार्य महोदय के कार्यालय की दूरी मीलो की दूरी लग रही थी जो खत्म होने का नाम ही नही ले रही थी। उसकी ह्र्दयगति बडी गई थी। वो सोच रहा था कि उससे क्या गलत हो गया जो आज उसको प्रधानाचार्य महोदया ने उसे तुरंत ही उनके कार्यालय में आने को कहा। वो एक ईमानदार कर्मचारी था और अपने कार्य को पूरी निष्ठा से पूर्ण करता था पता नही क्या गलती हो गयी वो इसी चिंता के साथ प्रधानाचार्य के कार्यालय पहुचा "मैडम क्या मैं अंदर आ जाऊ, आपने मुझे बुलाया था"। "हा, आओ अंदर आओ और ये देखो" प्रधानाचार्या महोदया क...

A Bride Or A Maid

My in-laws came to my house for the first time to see me. I am sure every Indian girl hates this nautanki of sitting ready at              home, waiting for the guy and his king and queen parents to come home to give your face the approval.       “Can you cook?” “What all can you cook?”        Thoughts buzzed in my mind angrily, “Are you looking for a cook, or a life partner for your son?”           The son sits and listens politely while his father starts with a tirade of questions, “Do you wake up at 5 every morning? You must in our house, I like to drink tea at 5.” I finally raise my head to look at the guy I am supposed to get married to. I wanted to see his reaction to this. What the hell, his face is nonplussed. Horribly, I realize he thinks his father’s words are to be abided by. Instead of saying anything I keep quiet because that is what my parents had taught me to...

जल

जल बचाने की जिम्मेदारी वास्तव में हमें ही लेनी होगी। यह जिम्मेदारी सामुदायिक जिम्मेदारी है।  ग्लास में आधा पानी पीने के बाद आधा फेकते समय जरुर सोचना चाहिए की इस आधे ग्लास पानी के लिए आपके ही देश के एक हिस्से में लोग जान दे और जान ले रहे है | " लोग एक मटकी पानी के लिए 10 किलोमीटर की दूरी तय कर घन्टो की लाइन लगा रहे है । स्थिति की भयानकता को समझिये और सम्हलिये | "The Hindu" के दिए गए आकड़ो से स्पष्ट है के 2015 में सिर्फ महाराष्ट्र में 3228 किसानो ने आत्महत्या कर ली | 2014 से 2017 के अप्रैल तक आत्महत्या किये किसानों का सरकारी आकंड़ा 30, 000 पार कर चुका है । 2001 से यदि अकेले महाराष्ट्र का आकलन करे तो सूखे की वजह से विदर्भ में आत्महत्या करने वाले किसानो की संख्या 20 हज़ार को पार कर जाती है । ये सूखा ,अकाल अंतिम सेफ्टी सायरन है | अगली बार दिन में दो बार शॉवर, तीन बार फ्लश और चार बार फेसवाश लेने से पहले ,कार धोने वाले ,सड़क पर पानी बहाने वाले , पाइप बगीचे में डाल भूल जाने वाले,ब्रश करते वक्त नल खुला छोड़ देने वाले इस तस्वीर को याद रखे

धन-दौलत नहीं मांगते. एक बारहवीं तक का स्कूल मांगते हैं बस.

कई सड़कछाप चेहरे  जिनकी दहशत की वजह से लडकियां स्कूल, कालेज़ के रास्ते बदल बदल के जाया करती है । वे आवारा लड़के घर का पता न कर पाए इसलिए सहेलियों ,पड़ोसियों के घर घुस जाती है । ये लड़के खुद को लड़की द्वारा अस्वीकार किये जाने के बाद उन लड़कियों के प्रेम प्रसंग की मनगढ़ंत अफवाहें फैलाते है । ऐसा कई बार आपने भी निश्चित तौर पर देखा होगा । लड़कों को कई बार आपत्ति करते देखा है "ऐसा कुछ नही है लोगो का नज़रिया बदल चुका है " लेकिन ये कड़वा सच है बलात्कार पीड़ित तो दूर की बात है किसी लड़की ने लड़के के खिलाफ छेड़खानी की पुलिस रिपोर्ट भी कि तो लड़की के चरित्र पर पहले उंगलियां उठती है ।  कुछ ऐसी ही परिस्थितियों से रूबरू होने के बाद हरियाणा की रेवाड़ी के गोठड़ा टप्पा डहीना गांव में 13 स्कूली छात्राएं सात दिन से अनशन पर बैठी हैं. वे इस बात से नाराज़ हैं कि उनके लिए दसवीं के आगे की पढ़ाई की कोई सुविधा नहीं है. इसके लिए उन्हें ढाई-तीन किलोमीटर दूर एक स्कूल में जाना पड़ता है. उनका आरोप है कि रास्ते में उनसे अक़्सर छेड़खानी की जाती है. उनकी केवल एक माँग है "धन-दौलत नहीं मांगते. एक बारहवीं तक का स्कू...

I For Joker

यूँ तो बच्चो की हर उम्र, हर बात, हर याद parent's को हमेशा आंनदित करती है। पर जन्म से लेकर 5 साल तक का समय अलग ही होता है। नन्हें नन्हे रूई जैसे हाथ,एक एक करवट लेने का हिसाब किताब, पलटा तो बच्चा कब पलटा, क्या सबसे पहले खाया। किस रिश्ते का नाम सबसे पहले लेकर किसको भाग्यशाली बनाया। पहली बार fever आना, injection लगवाना, रोज check करना कि दांत आये या नहीं आये। फिर डगमगाते कदमो से चलना,ओर तोतली भाषा मे बात करना। निसंदेह हर माँ को अपने बच्चे को पहली बार गोद मे लेना अपनी आँखों के हमेशा के लिए बंद  होने तक याद रहता है। एक अलग दुनिया होती है इस उम्र के बच्चो की और उस से भी अलग सुखद और कभी कभी अत्यंत जटिल parents की। मेरी छोटी बेटी 3 साल की है आप उस से दस बार पूछ लिजिए वो हमेशा पहली बार I FOR JOKER ही बोलेगी, ओर फिर खुद ही छोटी छोटी गोल बटन जैसी आँखों को घुमा कर जोर से हसेगी।सुबह उठने से लेकर रात मे सोने तक मम्मा मम्मा........ओर मम्मी ओर पापा मे जो सबसे ज्यादा busy है उस पे उसी वक्त सबसे ज्यादा प्यार आना।रोचक पल होते है माता पिता के जीवन के बच्चे तोतली भाषा मे अपनी ही dict...

"नसीब वालों को बेटियां होती है।.....क्या बदनसीबों के बेटे होते है ?

"बेटी बाचाओ बेटी पढाओ", "लाडली लक्ष्मी बाई"  जैसी कई कन्या जन्म योजनाओ की काल्पनिक सफलता ने सोशल नेटवर्किंग साइटस और whatsaap जैसे संचार के माध्यमो मे अजीब से messages की सुनामी ला दी है।। ऐसे ही उऊलजलूल messages कि श्रृंखला का अजीब सा message है "नसीब वालों को बेटियां होती है।" मेरा सावाल है कि क्या बदनसीबों के बेटे होते है ? नहीं न बिल्कुल नही।  कन्या जन्म को प्रोत्साहन देना आवश्यक है क्योंकि भारतीय समाज कन्या भूण हत्या जैसे पाप से कंलकित है पर अजीब से messages का कोई अर्थ नही है। सोशल मीडिया में चली मुहीम ने तो परिवार में पुरुष की भूमिका को नकारा ही दिया है | कुछ लोग facebook पे शेयर करते है "कि मुझे  गर्व   है कि मेरा पुत्र/पुत्री हुई" बडा अजीब है भाई बच्चे पैदा करना कब से बडी बात हो गई। एक उच्च कोटि के व्यक्ति और संस्कार वाली संतान के माता पिता होना अवश्य  गर्व   की बात है।  मैने अपने blog मे भी यही बात की थी। हम पुत्र ओर पुत्री कि तुलना करते ही क्यों है एक स्वस्थ संतान होना और भविष्य मे उसका एक अच्छा इंसान होना ये माता पिता...

सबकुछ हारकर निर्भया जीत गयी।

इस ऐतिहासिक फैसले के लिए तालियाँ। संपूर्ण भारत को लगता है कि अब कभी भविष्य में ऐसा नहीं होगा। फैंसले 'होने के बाद' क्या होना चाहिए ये बताते हैं, काश फैसले 'होना रोकने के लिए' लिए जाते। मुझे खुशी तब होती जब उस छोटे अपराधी को भी फांसी की सजा होती । मेरी नज़र में उसको फांसी की सजा सबसे पहले होनी चाहिए । वो जो नाबालिग की आड मे बच गया उसकी सजा का क्या ....जब तक वो ज़िन्दा है इंसाफ नहीं हो सकता ... जो लड़का किसी लड़की के साथ इतना घिनोना कांड कर सकता है । किसी की मौत का कारण बन सकता है वो बच्चा कहाँ से रह गया । वो जुर्म करते हुए , वो बच्चा नही था लेकिन सजा के नाम पर बच्चा हो गया । पता नही हमारे देश का क़ानून कैसा है । ये फैसला ऐसे बच्चों का हौसला बढ़ाने के ही काम आएगा । हर बच्चा कानून की इस कमजोरी का फायदा उठाएगा और अपराध करेगा और बच्चा बन कर छूट जाएगा । एक को सजा बाकियों के लिए सबक बन सकता था । लेकिन नही हमारे देश की हमेशा से कमजोर नस रही है यहां का कानून जो इतने बड़े बड़े अपराधियों को या तो छोड़ देता है या सजा देने का फैंसला सालों साल लटका रहता है जिससे अपराधियों का क़ानून के लि...

Happy Marriage Anniversary

यू तो शादी को 9 साल हो गए।किसी एक क्षण तो ऐसा लगता है की एक दूसरे को पूरी तरह से जानते है पर दूसरे ही पल अनजाने से लगने लगते है। वैसे भी एक इंसान को समझने के लिए पूरी जिदंगी कम पड जाती हैं इसलिये मान्यताओं के मुताबिक जीवनसाथी को समझने के लिए ऊपरवाले ने सात जन्म दिए है।जिस पल महाभारत का माहौल होता है उस पल ये लगता हैं कि काश ये जन्म सातवां हो।ओर जब प्रेम की बयार बहती है तब प्रार्थना होती है की ये जन्म पहला हो। 17 अपैल 2008 इस दिन हमारी शादी हुई थी।भविष्य में जब हम अपनी बेटीयो को ये बाताए कि हम दोनों ने सगाई मे एक दूसरे को अँगूठी पहनाने के बाद पहली बार देखा था, जब की हम दोनो software से है शायद उन्हें यकीन न हो। अपने परिवार मे हमे अटूट विश्वास था या अपने ऊपर overconfidence की कोई भी हो उसे अपने साँचे मे ढाल लेगें। हाहाहा अटूट विश्वास था की माता पिता (मेरे परिप्रेक्ष्य मे बडे भाई, पिता को तो मैने पहले ही खो दिया था) हमारे लिए हमसे भी ज्यादा अच्छा सोचगें। शादी के बाद अधिकाशतः महिलाओं को किसी न किसी प्रकार का male domination natrue सहना ही पडता है कितुं मै भाग्यशाली थी।आपने मुझ पर ...

My Child Is Best

"99.6% क्यो तुम्हारे 99.9% marks क्यो नही आए, भाटिया जी के बेटे को देखो 99.9% result है। किसी काम के नही हो,कोई काम सलीके से नही कर सकते।"  अनुज की मम्मी ये कहते हुए गुस्से से लाल थी। अनुज ओर भाटिया जी का बेटा एक ही school के एक ही class 7 मे थे।ओर आज उनके results आए थे।आखोँ मे आसू लिए अनुज सोच रहा था कि क्या 99.6% कम होते है ? आजकल की शिक्षा प्रणाली ने बच्चो के शरीर पर बैग का बोझ बढा दिया है और माता पिता ने मन पर result का। हर माता पिता अपने बच्चे को सबसे आगे देखना चाहते है इस भावना मे कोई बुराई भी नही है पर रेगिस्तान से तपते, कठोर शुष्क किताबों ओर सिलेबस से जूझती नन्ही जान पर अपनी महत्वकांक्षो का बोझ मत डालिए। अपना समय याद किजिए यदि किसी बच्चे के 80% से ज्यादा marks भी आ जाए तो वो अपने माता पिता के लिए कलेक्टर बन जाता था कुछ तो सिर्फ पास हो जाने से ही जग जीत जाते थे। ओर हम, हम 99%आने पर भी खुश नही है। सख्त हाथो से भी छूट जाती है कभी कभी उगलियाँ, रिश्ते जोर से नही तमीज से थामने चाहिए।  हर बच्चा अपने आप मे unique होता है। as a parent हमारी duty है की हम बच्चे ...

खुशियों की चाभी

मै अपनी बेटी को जब भी playschool छोडने या लेने जाती हूं वो aunty हमेशा school के सामने वाले घर के gate पे मुस्कुराते हुए बच्चो की हरकतों को निहारते मिलती। चाँदी जैसे बाल, दूध जैसा सफेद चेहरा। चेहरे पे पडी झुरियां उम्र के दिनो की व्यथा बयां कर रही थी।  हमेशा सोचती थी की बात करू, पर समय जो कभी हमारे पास होता ही नही है उसकी वजह से सभंव ही नही हो पा रहा था। फिर एक दिन school से ही पता चला की school उन्ही के घर पे बना है। ये जान कर उनके लिए आदर ओर बढ गया। एक दिन कुछ काम की वजह से मैं school जल्दी पहुच गयी ओर उनसे बात करने का अवसर भी मिल गया। ओर बातो का सिलसिला चालू हुआ। दो नारियों की अनंत बातें। इन्ही बातो के दौरान पता चला की उनके दो बेटे ओर एक बेटी है। बेटे software engineer है और USA मे है। बेटी doctor है और Bangalore में है।सभी के दो बच्चे है। मैने कहा आपके पास तो एक भरा पूरा परिवार है फिर आप अकेले क्यो रहते है। "भरा पूरा परिवार" ये कहकर वो खामोश हो जाती है। कहने को तो भरा पूरा है पर देखने के लिए या बात करने के लिए कोई नही। 5साल पहले पती के देहांत पे बेटे आ...