यू तो शादी को 9 साल हो गए।किसी एक क्षण तो ऐसा लगता है की एक दूसरे को पूरी तरह से जानते है पर दूसरे ही पल अनजाने से लगने लगते है। वैसे भी एक इंसान को समझने के लिए पूरी जिदंगी कम पड जाती हैं इसलिये मान्यताओं के मुताबिक जीवनसाथी को समझने के लिए ऊपरवाले ने सात जन्म दिए है।जिस पल महाभारत का माहौल होता है उस पल ये लगता हैं कि काश ये जन्म सातवां हो।ओर जब प्रेम की बयार बहती है तब प्रार्थना होती है की ये जन्म पहला हो।
17 अपैल 2008 इस दिन हमारी शादी हुई थी।भविष्य में जब हम अपनी बेटीयो को ये बाताए कि हम दोनों ने सगाई मे एक दूसरे को अँगूठी पहनाने के बाद पहली बार देखा था, जब की हम दोनो software से है शायद उन्हें यकीन न हो। अपने परिवार मे हमे अटूट विश्वास था या अपने ऊपर overconfidence की कोई भी हो उसे अपने साँचे मे ढाल लेगें। हाहाहा
अटूट विश्वास था की माता पिता (मेरे परिप्रेक्ष्य मे बडे भाई, पिता को तो मैने पहले ही खो दिया था) हमारे लिए हमसे भी ज्यादा अच्छा सोचगें। शादी के बाद अधिकाशतः महिलाओं को किसी न किसी प्रकार का male domination natrue सहना ही पडता है कितुं मै भाग्यशाली थी।आपने मुझ पर कोई विचारधारा नही थोपी।आपने मेरी ओर मैने आपकी बातो का हमेशा मान रखा।
जब भी कभी आपके परिश्रम,स्वाभिमान एवं त्याग का उदाहरण आने वाली पिढी को दिया जाता है तब मै अपने भाई ओर ईश्वर की अभारी होती हू कि आप मुझे मिले।ये ओर बात है की 5-6 घटें यदि हम साथ है ओर मे free हो तो घर पानीपत के युद्ध के मैदान मे बदल जाता है।
हर पत्नी मे कुछ common बाते होती हैं जैसै
New dress के लिए
"मैं मोटी तो नही लग रही, color सूट कर रहा है या नहीं"
Complain भी एक जैसी
"आप मेरी तारीफ नही करते"
ओर र्तक भी एक जैसे
"कि आपकी शादी तो जिस भी सबसे बुरे व्यक्ति कि नाम जेहन मे आ जाए उससे होनी चाहिए थी।"
शहद से भी ज्यादा मीठी और नीम से भी ज्यादा कडवी यादे हर वैवाहिक जीवन मे होती है पर किसी भी विवाद की उम्र एक रात से ज्यादा नही होनी चाहिए।और ये theory हर संबंध पे लागू होती है।
किसी ने लिखा है
अपनी गृहस्थी को कुछ इस तरह बचा लिया मैंने
कभी आँखें दिखा दी तो कभी सर झुका लिए मैने।
मियां हो या बीबी महत्व मे कोई भी कम नही
कभी खुद डान बन गए तो कभी उन्हें बास बना दिया मैने।
Comments
Post a Comment
Thanks