Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2017

पढेगा इंडिया बढेगा इंडिया.... पर इतनी बढती फीस में कैसे पढेगा इंडिया?

जून जुलाई का महीना अपने आप में अलग ही होता है। मुझे बेसब्री से इंतजार होता है क्यो कि दो बच्चों की छुट्टियां माँ के लिए सजा से कम नही होती।  खुल जाते हैं स्कूल और हम माओ का fix routine शुरु हो जाता है छोटे छोटे बच्चे सुबह से जागाकर , junior Horlicks  पिलाकर school की   तरफ भेज दिए जाते हैं। मासूम से बच्चे कातर(व्याकुलता) सी निगाहों से माँ को घूरते हुए किसी तरह बस में चढ़ा दिए जाते हैं ऐसा लगता है कि माँ को कह रहे हो "जा माँ जा कुछ घंटे जी ले अपनी जिंदगी"   और कभी कभी पापा के साथ स्कूल बैग मेें dettol sanitizer लिए जो बच्चे के वजन के लगभग ही होता है स्कूल पहुँचा दिया जाते है।बच्चा पापा से आँखों में आंसू ले कर कहता है यहीं खड़े रहिएगा और पापा भी यकीं दिलाते हैं की हाँ यहाँ ही रहेंगे पढ़ के आओ तब मिलेंगे। शिक्षा में नये प्रतिमान स्थापित हो रहे हैं। कहीं "Dy Patil" के स्कूल की एसी बस चली जा रही है तो कहीं "Vk patil "की पुरानी वाली 1 नंबर कि बस जो कभी भी खराब हो जाती है।   तेरी कमीज मेरी कमीज से सफ़ेद क्यों के आधार पर बच्चे पड़ोसियों के बच्चे से...

माँ रुपी पिता

वो, एक शहर के अन्तरराष्ट्रीय प्रसिद्धि के विद्यालय के बगीचे में बिना तेज धूप और गर्मी की परवाह किये, बड़ी लगन से पेड़ पौधों की काट छाट में लगा था की तभी विद्यालय के चपरासी की आवाज सुनाई दी, "गंगादास तुझे प्रधानाचार्या जी अभी तुरंत बुला रही है"। गंगादास को आखिरी पांच शब्दो में काफी तेजी महसूस हुई और उसे लगा कि कोई महत्वपूर्ण बात हुई है जिसकी वजह से प्रधानाचार्या ने उसे तुरंत ही बुलाया है। वो बहुत ही शीघ्रता से उठा, अपने हाथों को धोकर साफ किया और फिर द्रुत गति से चल पडा। उसे प्रधानाचार्य महोदय के कार्यालय की दूरी मीलो की दूरी लग रही थी जो खत्म होने का नाम ही नही ले रही थी। उसकी ह्र्दयगति बडी गई थी। वो सोच रहा था कि उससे क्या गलत हो गया जो आज उसको प्रधानाचार्य महोदया ने उसे तुरंत ही उनके कार्यालय में आने को कहा। वो एक ईमानदार कर्मचारी था और अपने कार्य को पूरी निष्ठा से पूर्ण करता था पता नही क्या गलती हो गयी वो इसी चिंता के साथ प्रधानाचार्य के कार्यालय पहुचा "मैडम क्या मैं अंदर आ जाऊ, आपने मुझे बुलाया था"। "हा, आओ अंदर आओ और ये देखो" प्रधानाचार्या महोदया क...

A Bride Or A Maid

My in-laws came to my house for the first time to see me. I am sure every Indian girl hates this nautanki of sitting ready at              home, waiting for the guy and his king and queen parents to come home to give your face the approval.       “Can you cook?” “What all can you cook?”        Thoughts buzzed in my mind angrily, “Are you looking for a cook, or a life partner for your son?”           The son sits and listens politely while his father starts with a tirade of questions, “Do you wake up at 5 every morning? You must in our house, I like to drink tea at 5.” I finally raise my head to look at the guy I am supposed to get married to. I wanted to see his reaction to this. What the hell, his face is nonplussed. Horribly, I realize he thinks his father’s words are to be abided by. Instead of saying anything I keep quiet because that is what my parents had taught me to...