Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2011
क्या मिलिए ऎसे लोगों से, जिनकी फितरत छुपी रहे नकली चेहरा सामने आए, असली सूरत छुपी रहे। खुद से भी जो खुद को छुपाए, क्या उनसे पहचान करें क्या उनके दामन से लिपटें, क्या उनका अरमान करें जिनकी आधी नीयत उभरे, आधी नीयत छुपी रहे नकली चेहरा सामने आए, असली सूरत छुपी रहे। दिलदारी का ढोंग रचाकर, जाल बिछाएं बातों का जीते-जी का रिश्ता कहकर सुख ढूंढे कुछ रातों का रूह की हसरत लब पर आए, जिस्म की हसरत छुपी रहे नकली चेहरा सामने आए, असली सूरत छुपी रहे। जिनके जुल्म से दुखी है जनता हर बस्ती हर गाँव में दया धरम की बात करें वो, बैठ के सजी सभाओं में दान का चर्चा घर-घर पहुंचे, लूट की दौलत छुपी रहे नकली चेहरा सामने आए, असली सूरत छुपी रहे। देखें इन नकली चेहरों की कब तक जय-जयकार चले उजले कपड़ों की तह में, कब तक काला संसार चले कब तक लोगों की नजरों से, छुपी हकीकत चुपी रहे नकली चेहरा सामने आए, असली सूरत छुपी रहे। क्या मिलिए ऎसे लोगों से, जिनकी फितरत छुपी रहे नकली चेहरा सामने आए, असली सूरत छुपी रहे।
है तिनके की भी एहमियत इस जहाँ में, वीरान हो जाती है शाख जब पत्ते झड़ जाते हैं। कौन पूछता है पिंजरे में बंद इन पंछियों को, याद वोह ही आते हैं जो उड़ जाते हैं।

Gulzar :: Shayari :: Chand !

आप की खातिर अगर हम लूट भी लें आसमाँ क्या मिलेगा चंद चमकीले से शीशे तोड़ के चाँद चुभ जायेगा उंगली में तो खून आ जायेगा _______ मां ने जिस चांद सी दुल्हन की दुआ दी थी मुझे आज की रात वह फ़ुटपाथ से देखा मैंने रात भर रोटी नज़र आया है वो चांद मुझे _______ सारा दिन बैठा,मैं हाथ में लेकर खाली कासा रात जो गुज़री,चांद की कौड़ी डाल गई उसमें सूदखोर सूरज कल मुझसे ये भी ले जायेगा।