Skip to main content

My fav Lines

Most of the shadows of this life are caused by our standing in our own sunshine.
Ralph Waldo Emerson

आज आखिर परेशान होकर पूछ ही लिया कैसे भगवन हो
मुश्किलों में अकेला छोड़ चले जाते हो
खुदा ने फ़रमाया
हर किसी के साथ हर समय तो नहीं रह सकता हूँ
इसिलिये कभी खुद आ जाता हूँ कभी अपनी बन्दों के रूप में रहमत भेज देता हूँ 

इतिहास से आज मै पूछ बैठा;
उपरवाले ने हर एक को वही हाथ वही पैर दिए;
वही थोड़ी सी बुद्धि वही चलने के सलीके दिए ;
वही कुछ कर गुजरने के बारूद के ढेर भी मन में भर दिए ;
फिर भी तुम्हारी जुबां पर कुछ ही लोगों का नाम पता क्यूँ होता है ;
क्यूँ चंद नामों का ही नाम तुम्हारी किताबों में बयां होता है ;
तुम क्यूँ हर नाम का जोखा नहीं बताते;
ऐसा पछ्पात करते क्यूँ नहीं सकुचाते;
इतिहास से आज मै पूछ बैठा.

इतिहास थोडा मुस्कुराया;
अपनी नयी किताब एक पन्ना पलट कर फ़रमाया;
कोई शक नहीं वही बुद्धि और कर गुजरने के बारूद के ढेर सभी को मिलें हैं ;
बस फर्क सिर्फ इतना है कोई उसपर आंसुओं का पानी डालकर गलने देता है;
कोई उम्मीद की एक छोटी सी चिंगारी बनकर सफलता की ज्वाला खडी कर देता है;
दोनों की दास्ताँ बिना पछ्पात मेरे पन्नों में दर्ज होती है;
बस उम्मीदवाले की चिंगारी उस दास्ताँ को अमिट बना देती है ;
और आंसुवाले की दास्ताँ उसके आंसुओं में मिट जाती है;
इन्ही अमिट और मिटे हुए पन्नो से एक नयी इतिहास ही किताब बन जाती है.
 

Comments

Popular posts from this blog

वो मुतमइन हैं कि पत्थर पिघल नहीं सकता मैं बेक़रार हूँ आवाज़ में असर के लिए

कहाँ तो तय था चिराग़ाँ हर एक घर के लिए कहाँ चिराग़ मयस्सर नहीं शहर के लिए  यहाँ दरख़तों के साये में धूप लगती है चलो यहाँ से चलें और उम्र भर के लिए  न हो कमीज़ तो पाँओं से पेट ढँक लेंगे ये लोग कितने मुनासिब हैं इस सफ़र के लिए  ख़ुदा नहीं न सही आदमी का ख़्वाब सही कोई हसीन नज़ारा तो है नज़र के लिए  वो मुतमइन हैं कि पत्थर पिघल नहीं सकता मैं बेक़रार हूँ आवाज़ में असर के लिए  तेरा निज़ाम है सिल दे ज़ुबान शायर की ये एहतियात ज़रूरी है इस बहर के लिए  जिएँ तो अपने बग़ीचे में गुलमोहर के तले मरें तो ग़ैर की गलियों में गुलमोहर के लिए दुष्यंत कुमार

हमें पक्का यकीन है ये कतई इस्लाम नहीं है....!!

हर बार ये इल्ज़ाम रह गया..! हर काम में कोई काम रह गया..!! नमाज़ी उठ उठ कर चले गये मस्ज़िदों से..! दहशतगरों के हाथ में इस्लाम रह गया..!! खून किसी का भी गिरे यहां नस्ल-ए-आदम का खून है आखिर बच्चे सरहद पार के ही सही किसी की छाती का सुकून है आखिर ख़ून के नापाक ये धब्बे, ख़ुदा से कैसे छिपाओगे ? मासूमों के क़ब्र पर चढ़कर, कौन से जन्नत जाओगे ? कागज़ पर रख कर रोटियाँ, खाऊँ भी तो कैसे . . . खून से लथपथ आता है, अखबार भी आजकल . दिलेरी का हरगिज़ हरगिज़ ये काम नहीं है दहशत किसी मज़हब का पैगाम नहीं है ....! तुम्हारी इबादत, तुम्हारा खुदा, तुम जानो.. हमें पक्का यकीन है ये कतई इस्लाम नहीं है....!! निदा फ़ाज़ली

अटल बिहारी वाजपेयी

पेड़ के ऊपर चढ़ा आदमी ऊंचा दिखाई देता है। जड़ में खड़ा आदमी नीचा दिखाई देता है। आदमी न ऊंचा होता है, न नीचा होता है, न बड़ा होता है, न छोटा होता है। आदमी सिर्फ आदमी होता है। पता नहीं, इस सीधे-सपाट सत्य को दुनिया क्यों नहीं जानती है? और अगर जानती है, तो मन से क्यों नहीं मानती इससे फर्क नहीं पड़ता कि आदमी कहां खड़ा है? पथ पर या रथ पर? तीर पर या प्राचीर पर? फर्क इससे पड़ता है कि जहां खड़ा है, या जहां उसे खड़ा होना पड़ा है, वहां उसका धरातल क्या है? हिमालय की चोटी पर पहुंच, एवरेस्ट-विजय की पताका फहरा, कोई विजेता यदि ईर्ष्या से दग्ध अपने साथी से विश्वासघात करे, तो उसका क्या अपराध इसलिए क्षम्य हो जाएगा कि वह एवरेस्ट की ऊंचाई पर हुआ था? नहीं, अपराध अपराध ही रहेगा, हिमालय की सारी धवलता उस कालिमा को नहीं ढ़क सकती। कपड़ों की दुधिया सफेदी जैसे मन की मलिनता को नहीं छिपा सकती। किसी संत कवि ने कहा है कि मनुष्य के ऊपर कोई नहीं होता, मुझे लगता है कि मनुष्य के ऊपर उसका मन होता है। छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता, टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता। इसीलिए तो भगवान कृष्ण को शस्त्रों से सज्ज, रथ पर चढ़...